pushpa 2 ka talkies ticket double price news अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की टिकटों की कीमत नॉर्मल से ज्यादा रखी गई है हमारे छतीसगढ़ में 100 वाला टिकट 200 में मिल रहा है मल्टीप्लेक्स टाकिज में 350 से 500 तक है और बात कर्वे दिल्ली मुंबई के पीवीआर में शाम को 735 और रात 11:35 के शोज की टिकट्स ₹3000 में बिक रहे हैं सिंगल स्क्रीन की टिकट का प्राइस भी 600 से ₹700 रखा गया है तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी टिकट की कीमत बढ़ाई गई है आंध्र प्रदेश में सिंगल स्क्रीन के टिकट की कीमत 324 50 पैसे हैं जो काफी ज्यादा है इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी तेलुगू फिल्म के लिए अब तक की सबसे महंगी टिकट्स है अब अल्लू अर्जुन ने एक पर पोस्ट करके तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सरकार को बड़ी हुई कीमतों पर टिकट बेचने की इजाजत देने के लिए शुक्रिया कहा है उनका कहना है कि इस कदम से तेलुगू सिनेमा की ग्रोथ में मदद मिलेगी इतना ही नहीं पुष्पा तू की डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म के एक्जीबिटर्स से सिंगल स्क्रीन में हुई टिकट की बिक्री का 60% हिस्सा डिमांड कर रहे हैं जिसके लिए हिंदी भाषा मार्केट समय तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के एक्जीबिटर्स ने साफ मना कर दिया है
Pushpa 2 बनी सबसे महंगे टिकट वाली तेलुगू फिल्म, अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सीएम को कहा शुक्रिया