लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से बीजेपी की प्रत्याशी संतोष पांडे ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हरा दिया था इसके बाद संतोष पांडे सांसद बन गए और अब भारतीय जनता पार्टी ने संतोष पांडे को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है पार्टी ने उन्हें लोकसभा में सच्चे तक का कार्यभार सोप है
पार्टी संसदीय सचिव डॉक्टर शिव शक्ति नाथ बख्शी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सचेतकों की लिस्ट सोप है जिसमें भाजपा ने अपनी पार्टी के 240 सांसदों में से 16 को सचेतक की जिम्मेदारी दी है वहीं बिहार के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल को मुख्य सछ्यता की जिम्मेदारी दी गई है सचेतकों की सूची में सबसे पहला नाम दिलीप सैकिया का है दूसरा नाम गोपाल जी ठाकुर उसके बाद संतोष पांडे तीसरे नंबर पर है
चौथे नंबर पर कमलजीत सेहरावत पांच नंबर पर धवल लक्ष्मण भाई पटेल छठे नंबर पर देबू सिंह चौहान 7 नंबर पर जुगल किशोर शर्मा उसके बाद कोटा श्रीनिवास पूछ रहे नंबर पर है वहीं नवे नंबर पर सुधीर गुप्ता तो दसवें नंबर पर संविदा उदय वार्ड है इसके बाद11 नंबर पर अनंतनायक 12 नंबर पर दामोदर अग्रवाल 13 नंबर पर पूर्ण विश्वेश्वर रेड्डी 14 नंबर पर सतीश कुमार गौतम पर शशांक मानी और 16 नंबर पर अगेन मुर्मू है