पोल्ट्री-फॉर्म में बन रहा मां बम्लेश्वरी का प्रसाद…हुआ बड़ा खुलासा

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

डोंगरगढ़ से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है बता दे की मां बमलेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाला प्रसाद एक पोल्ट्री फार्म में बनाया जा रहा था खाद्य सुरक्षा टीम ने गुरुवार को राजा गांव स्थित फैक्ट्री में छापा मार कर बड़ी मात्रा में प्रसाद के पैकेट जप्त किए हैं और यह मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है जांच के दौरान पता चला कि करीब 5000 स्क्वायर फिट केंपस में पोल्ट्री फार्म के साथ ही प्रसाद बनाने की फैक्ट्री भी संचालित हो रही थी ऐसे श्री भोग प्रसाद के नाम से बनाया जा रहा था इसकी सप्लाई मंदिर के पास दुकानों में होती है पोल्ट्री फार्म का मालिक मजहर खान है बताया जा रहा है कि पोल्ट्री फार्म के अंदर श्री भोग प्रसाद नाम से इलायची दाना बनाया जा रहा था

प्रसाद का नाम ‘श्री भोग प्रसाद

खाद्य विभाग की टीम को बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकेट मिले हैं उसे पर माता बमलेश्वरी की फोटो लगी हुई है खाद्य विभाग के मुताबिक जिस पैकेट में इलायची दाना बेचा जा रहा था उसे पर भक्तों को गुमराह करने के लिए लिखा गया है कि इसे साफ और पवित्र वातावरण में निर्मित किया गया है छापेमारी में अवैध फैक्ट्री और पैकेट में लिखेंदावे की पोल खुल गई है खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं हुआ है इसके साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी भी देखी गई है मानक तिथि बैच नंबर नहीं लिखे गए हैं हालांकि खाद्य विभाग की टीम ने इलायची दाना के पैकेट को जप्त किया है और इलायची दाना के सैंपल लिए हैं

मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इलायची दाना निर्माण से जुड़ी कोई भी अनुमति के दस्तावेज नहीं मिले हैं यहां निर्माण होने वाली प्रसाद की सप्लाई डूंगरगढ़ के माता बमलेश्वरी मंदिर में प्रसाद बेचने वाले व्यापारियों को होती है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की आस्था का केंद्र माता बमलेश्वरी देवी माता भवानी जैसे प्रतिष्ठित देवी को लगने वाले भोग प्रसाद को इस तरह की जगह पर बनाना दुर्भाग्य जनक है इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए यह गड़बड़ी हिंदुओं की आस्था पर प्रहार है राजनांदगांव खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के साथ बात की जा रही है

प्रसाद का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है प्रसाद किस खाद्य सामग्री से बनाया जा रहा है यह भी देखा जाएगा खाद्य सुरक्षा अधिकारीके मुताबिक बमलेश्वरी मंदिर के अलावा राजनांदगांव स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर श्रींगरपुर स्थित बालाजी मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों से प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा इसके लिए सभी मंदिर ट्रस्ट से बात चल रही है आने वाले समय में प्रसाद की जांच की जाएगी तो अब प्रसाद की सामग्री में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन एक बड़ी बात यह है की बमलेश्वरी मंदिर का प्रसाद एक पोल्ट्री फार्म में भरा जा रहा था वह पोल्ट्री फार्म जहां पर मुर्गियों को रखा जाता है तो इस पूरे मामले को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इस NEWS को ज्यादा ज्यादा शेयर करें

2 thoughts on “पोल्ट्री-फॉर्म में बन रहा मां बम्लेश्वरी का प्रसाद…हुआ बड़ा खुलासा”

  1. किसी भी देवता या देवी को चढ़ाने वाला प्रसाद शुद्ध तथा धार्मिक मानक के प्रति खरा होना ही चाहिए। सोने की शुद्धता जैसे 24 कैरेट शुद्ध होना अति आवश्यक है। हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना काफी महंगी पड़ेगी। दुनिया के सभी धर्म अपनी पाक साफ इबादत के लिए जाने जाते हैं।
    फिर सिर्फ हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करने वाले आज नहीं तो कल दुनिया से अलविदा हो जायेंगे।
    इसलिए मेरा मानना यह है कि जिओ और जीने दो
    अन्यथा सबके एक न एक दिन दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो पाएगा। जय हिंद , जय हिंदू, जय सनातन ।

    Reply
  2. आज तक मैंने कभी भी किसी अन्य धर्म या मजहब को हमेशा आदर देते आ रहा हूं। क्योंकि ईश्वर या अल्लाह, राम और रहीम सभी एक ही हैं। किंतु कुछ कट्टरपंथी लोग अपने अपने मजहब या धर्म को एक अलग आईने में अवलोकन करते आ रहे हैं। झगड़ा का मुख्य कारण एक दूसरे को नीचा दिखाना है ।
    आप सभी अपने सीने पर हाथ रखकर ईमानदारी से बोले या फिर सोचें तो आपको जवाब मिल जायेगा।
    अपनी कट्टरता को छोड़कर ,नफरत का त्याग करके
    ईमानदारी और मोहब्बत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने वतन के लिए अपना सर्वस्व त्याग करके देखें फिर आपको जितना सम्मान भारत में मिलता है या फिर मिलेगा वह अन्य पड़ोसी देशों में संभव है ही नहीं। जय हिंद , जय भारत , जय सनातन और जय श्रीराम ।

    Reply

Leave a Comment